अभिनंदन को सीएम ने किया सलाम, कहा- शौर्य और शालीनता ने दिखाई नई राह - पाकिस्तान से वतन वापस लौटे अभिनंदन
अभिनंदन की रिहाई को सरकार अपनी डिप्लोमैटिक जीत मान रही है. उनकी वापसी पर देश भर में खुशी का माहौल है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अभिनंदन का अभिनंदन किया.
रायपुरः पाकिस्तान से वतन वापस लौटे अभिनंदन की रिहाई को सरकार अपनी डिप्लोमैटिक जीत मान रही है. उनकी वापसी पर देश भर में खुशी का माहौल है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अभिनंदन का अभिनंदन किया.
सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि 'वो वायुदूत वो पवनतनय भारत भू का वो चन्दन है देश का गौरव वो जाबांज अब विश्व भर का 'अभिनन्दन' है वीर विंग कमांडर वर्धमान का भारत की धरती पर विशाल अभिनंदन. तनाव के इस माहौल में आपकी शौर्य और शालीनता ने देश को एक सकारात्मक मार्ग प्रशस्त किया है. सलाम!