रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी द्वारा नमक और चना बंद करने के आरोप का खंडन किया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, 'अफवाहों पर ध्यान न दें'.
प्रदेश में बंद नहीं हुआ नमक और चने का वितरण, अफवाहों पर न दें ध्यान : सीएम भूपेश - raipur news
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी द्वारा नमक और चना बंद करने के आरोप का खंडन किया है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, 'भाजपा हर बार की तरह इस बार भी चुनाव जीतने के लिए झूठ और अफवाह का सहारा ले रही है. नमक और चना मिलना बंद होने की खबर अगर आप तक भी पहुंची हो तो मैं आपको बता दूं कि ये एक सफेद झूठ है. कृपया अफवाहों पर यकीन न करें. झूठ को देश के लोकतंत्र पर हावी न होने दें'.
दरअसल बीजेपी सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार को खाद्य सामाग्री दिए जाने की योजना शुरू की थी. प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद बीजेपी आरोप लगा रही है कि भूपेश सरकार ने नमक और चना वितरण बंद कर दिया है, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नकार दिया है.