रायपुर : भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें याद किया. साथ ही यह भी लिखा कि आज पूरा देश उनके पराक्रम, कठोर निर्णायक क्षमता और दूरदृष्टि को याद कर रहा है.
सीएम भूपेश ने इंदिरा गांधी की जयंती पर किया ट्वीट- 'आज देश उनके पराक्रम को याद कर रहा' - इंदिरा गांधी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी जयंती पर उन्हें याद कर ट्वीट किया.
इंदिरा गांधी की जयंती
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि, 'देश आज जिस पराक्रम, कठोर निर्णायक क्षमता, दूरदृष्टि से परिपूर्ण एक कुशल नेतृत्व की कमी महसूस कर रहा है, बस इन्हीं सबका सम्मिश्रण थीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर देश उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है. ऐसी शक्ति को कोटि-कोटि नमन'.
Last Updated : Nov 19, 2019, 3:12 PM IST