रायपुर: बघेल सरकार को आज एक साल पूरे हो चुके हैं. 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बघेल के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक समारोह का आयोजन किया है. समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करने और उन्हें जीत दिलाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.
बघेल ने लोगों का जताया आभार, बोले- अभी बहुत काम करना बाकी - बघेल सरकार का एक साल पूरा
आज बघेल सरकार ने अपने एक साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर उन्होंने देश की जनता को धन्यवाद दिया है, साथ ही आने वाले समय में कई बड़े काम पूरे करने की बात कही है.
बघेल सरकार का एक साल पूरा
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 'मैं सभी को धन्यवाद और बधाई देता हूं. आप सभी लोगों के सहयोग, समर्थन और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद की वजह से ही एक साल बहुत अच्छे से बीता है. हमारी सरकार ने इस एक साल में किसान, आदिवासी, महिलाओं और नौजवानों सभी के लिए काम किया है'.
कार्यक्रम में उन्होंने आने वाले साल में प्रस्ताविक कार्यों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हमने बहुत सारी योजनाएं तैयार की हैं, सभी को हम से अपेक्षाएं हैं हम उन पर काम करेंगे.
Last Updated : Dec 17, 2019, 2:19 PM IST