छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षण बिल पर भूपेश का बड़ा बयान, ''राज्यपाल जिद पर अड़ी हैं तो जवाब देंगे'', गडकरी का जताया आभार - छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल

Politics on reservation bill in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल Politics on reservation bill in Chhattisgarh पर भूपेश सरकार और राज्यपाल अनुसुइया उइके अब आमने सामने आ गए हैं. bhupesh baghel targets governor Anusuiya Uike भूपेश बघेल ने साफ शब्दों में कहा दिया है कि अगर राज्यपाल अपनी बात पर अड़ी हुई हैं तो हम भी जवाब देंगे. ये उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है. लेकिन यदि वे नियम के बाहर जाकर काम करना चाहती हैं तो हम भी तैयार हैं. भाटापारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए रवाना होने के दौरान सीएम ने ये बातें कही. वहीं गोधन न्याय योजना की तारीफ करने पर भूपेश बघेल ने नितिन गडकरी का आभार जताया है.

bhupesh baghel targets governor
भूपेश बघेल का अनुसुइया उइके पर निशाना

By

Published : Dec 22, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 4:58 PM IST

भूपेश बघेल का अनुसुइया उइके पर निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके तीन दिन के दिल्ली दौरे से रायपुर लौट गईं हैं. अब तक उन्होंने आरक्षण संशोधन विधेयक पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. राज्यपाल ने कहा है कि ''छत्तीसगढ़ सरकार से जो सवाल पूछा है, उसका अभी तक जवाब नहीं आया है.'' सीएम भूपेश ने इस पर पलटवार करते हुए कहा "जो आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा से पारित हो चुका है, उस पर विभाग थोड़े ही जवाब देगा. लेकिन वे चाहती हैं कि उनकी जिद पूरी हो तो हम जवाब दे देंगे. हम प्रदेश के हित में किसी प्रकार का अड़ंगा नहीं होने देंगे. पहले तो राज्यपाल तैयार थीं. उन्हीं के कहने पर विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया गया. उन्होंने कहा था साइन करने में 1 मिनट नहीं लगेगा. अब पता नहीं किस का फोन आया या एकात्म परिसर से पर्ची आई. उसके बाद बिल रुक गया है. आज 20 दिन हो गया आरक्षण बिल रुके. यह उचित नहीं है."bhupesh baghel targets governor

भूपेश बघेल का भाजपा के सोशल मीडिया पर निशाना: 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है. इस पर बघेल ने कहा की "वह सिर्फ सोशल मीडिया ही करते रहेंगे, मिलेगा कुछ नहीं. ना युवाओं को नौकरी मिलेगी. केंद्र में 14 लाख पद खाली है. रेलवे में 3 साल से भर्ती नहीं हो रही है. सस्ता ट्रेन बंद कर रहे हैं और महंगा ट्रेन शुरू कर रहे हैं. सोशल मीडिया से काम नहीं चलेगा. युवाओं को रोजगार चाहिए. राहुल गांधी की यात्रा बेरोजगारी की स्थिति को दूर करने के लिए है.'' Bhupesh Baghel target on BJP social media

सोनिया गांधी ने भारत चीन गतिरोध पर चर्चा न करने के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " हमारे यूपीए की चेयरपर्सन मैडम हमेशा गंभीर बात करती हैं. लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष को ध्यान से सुनना चाहिए और उस पर विचार करके चर्चा करनी चाहिए. "

गोधन न्याय योजना की नितिन गडकरी ने की तारीफ:गोधन न्याय योजना के बारे मेंपत्रकारों से बात करते हुए सीएम बघेल ने कहा "गोधन न्याय योजना की स्वीकार्यता बढ़ती जा रही है. गोबर से हम लोग वर्मी कंपोस्ट, गमले, दीये बना रहे थे. इसके बाद प्राकृतिक पेंट बनाना शुरू किया. राजधानी के नगर निगम कार्यालय की पेंटिंग गोबर से बने पेंट से ही की गई है. अब निर्णय लिया गया है कि जितने भी स्कूल सुधारण के काम होंगे उसमें गोबर के पेंट का ही इस्तेमाल होगा. इस फैसले का गडकरी जी ने स्वागत किया हैं. नितिन गडकरी हमेशा नवाचार के लिए आगे रहते हैं. ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित भी करते हैं. आज उनका ट्वीट आया उनको बहुत धन्यवाद." बता दें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल पर भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के सीएम का अभिनंदन करता हूं. उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है."Nitin Gadkari praised CG CM

आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर बरसे सीएम भूपेश, भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्र की चिट्ठी से भी नाराज


Last Updated : Dec 22, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details