रायपुर : उच्चतम न्यायालय ने 9 नवंबर को अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला सुनाया. कोर्ट ने राम जन्मभूमि न्यास को विवादित जमीन देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाए.
'राम मंदिर पर भाजपा ने सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकी, कांग्रेस ने फैसले का स्वागत किया' - रायपुर न्यूज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा यही कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान होगा लेकिन बीजेपी हमेशा इसपर राजनीति ही करती रही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा यही कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान होगा लेकिन बीजेपी हमेशा इसपर राजनीति ही करती रही. बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने इस निर्णय का स्वागत किया है लेकिन भाजपा ने सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं.
5 एकड़ वैकल्पिक जगह देने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला सुनाया था. कोर्ट ने राम जन्मभूमि न्यास को विवादित जमीन देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाए. अदालत ने फैसले में मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जगह देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा और शिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिज कर दिया था.