रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी को घेरते हुए सीएम ने कहा कि 'गांधी जी की हत्या की साजिश के लिए जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, उनमें सावरकर भी शामिल थे. सावरकर की जो भूमिका इतिहास में रही, उसमे बड़े प्रश्नवाचक चिन्ह हैं'.
VIDEO: 'सावरकर पर बड़े सवाल, गांधी जी की हत्या की साजिश में शामिल थे' - BJP does not say Godse Murdabad
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर दोहरी राजनीति करने और गांधी जी के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी जी की हत्या की साजिश में सावरकर की गिरफ्तारी हुई थी .
दिखावे की राजनीति
बघेल ने बीजेपी की ओर से गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने को दिखावा करार दिया. उन्होंने ने कहा कि, 'कपूर आयोग ने सावरकर को गांधी की हत्या में साजिशकर्ता माना है. बीजेपी गांधी जी की 150वीं जयंती जनता को दिखावे के लिए मना रही है. दूसरी ओर सावरकर का महिमा मंडन कर रही है'.
गोडसे मुर्दाबाद नहीं कहती बीजेपी'
भूपेश ने कहा कि, 'बीजेपी एक तरफ गांधीवाद की बात कर रही है. उनके 150वीं जयंती पर पदयात्रा कर रही है और उसके बाद गोडसे मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाती है'.