रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दुर्ग रवाना होने से पहले रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे को लेकर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. सीएम बघेल ने शाह के दुर्ग में स्वागत की बात कही है. सीएम ने कहा " सभी चुनाव प्रचार अपनी पार्टी के लिए करते हैं, यह तो अच्छी बात है करें." आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि "भाजपा सीएम चेहरा प्रोजेक्ट तो करे, कांग्रेस को भी इंतजार है कि भाजपा से चेहरा कौन है."इसके अलावा छत्तीसगढ़ में थर्ड फ्रंट के सवाल पर सीएम ने कहा कि"इससे कहीं कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यहां दो राष्ट्रीय दल के बीच मुकाबला रहा है."
कांग्रेस सच के साथ है:चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी है. सेक्टर और जोन पर प्रशिक्षण शुरू हो गया है. 5 संभागीय सम्मेलन के बाद अब विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर हम जोर दे रहे हैं. भाजपा सोशल मीडिया पर झूठ फैलाती है. कांग्रेस सच के साथ सोशल मीडिया पर काम करती है."
अजय चंद्राकर पर साधा निशाना:अजय चंद्राकर पर तंज कसते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "उन्हें चुनाव के लिए कोई जिम्मेदारी दी गई है क्या? छत्तीसगढ़ में तो ओम माथुर ही भाजपा के लिए सब कुछ हो गए हैं. माथुर जी हर जगह दिखते हैं, मीडिया, ट्विटर से भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी. भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे का कोई असर नहीं पड़ेगा."