रायपुर:अमित शाह की चुनाव आयोग से शिकायत को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "देश के गृह मंत्री होकर अमित शाह लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. इस वजह से इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है." वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आने वाले दिनों में अमित शाह और पीएम के दौरे को लेकर सीएम ने उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट आने की बात कही है.
भाजपा हार रही इसलिए नहीं कर रही कोई घोषणा: सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "अमित शाह जब छत्तीसगढ़ आए, तो उन्होंने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं को लेकर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने उलटा लटकाने की बात कही. क्योंकि खदान और अडानी के बीच कांग्रेस की सरकार है, इस वजह से उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है. इस वजह से कोई घोषणा नहीं कर पा रहे हैं."
रेणुका सिंह के बयान को बताया दुर्भाग्यजनक: रेणुका सिंह के द्वारा सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी को सीएम भूपेश बघेल ने दुर्भाग्यजनक बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "प्रजातंत्र में इस तरह की भाषा का प्रयोग करना दुर्भाग्यजनक है. छत्तीसगढ़ में इस तरह की भाषा के लिए कोई जगह नहीं हैं."
हिमंत बिस्वा सरमा पर सीएम भूपेश का तंज: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के कवर्धा दौरे पर भूपेश ने तंज कसा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "सरमा पहले हिंदू होने का सबूत पेश करते हुए मुंडन करा लें. साथ ही असम में सरकारी फंड से क्या क्या किया, उसका हिसाब किताब भी लेकर आएं."