छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर तंज, गुजरात से 2 बेचने वाले निकले और 2 खरीदने वाले - तेलंगाना में पीएम

Bhupesh Baghel target on PM Modi मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीेएम मोदी पर तंज कसा है. बघेल ने कहा कि तेलंगाना में पीएम बीआरएस को फायदा पहुंचाने के लिए प्रचार कर रहे हैं. बघेल बोले की गुजरात की धरती से दो महापुरुष निकले थे, दोनों ने देश को जोड़ने का काम किया देश को एक किया. अब गुजरात से चार लोग निकले हैं, दो बेचने के लिए निकले हैं और दो खरीदने के लिए निकले हैं. बीजेपी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बालाघाट में किसके आदेश पर स्ट्रांगरुम को खोला गया. बीजेपी के नेता बालाघाट की घटना पर चुप हैं और बिलासपुर में शिकायत दर्ज करा रहे हैं.

Bhupesh Baghel target on PM Modi
भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर तंज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 4:25 PM IST

भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर तंज

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी तंज कसा. बघेल ने कहा कि आजादी के वक्त दो महापुरुष गुजरात से निकले महात्मा गांधी और सरदार पटेल. महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक करने और जोड़ने का काम किया. बघेल बोले कि अब गुजरात से चार लोग निकले हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले. ईडी और आईटी के की मदद से केंद्र सरकार अपना काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के दबाव में केंद्रीय एजेंसियां काम कर रही हैं. पांच राज्यों के जब चुनाव नतीजे आएंगे तो बीजेपी को हार का मुंह ही देखना पडे़गा.

''बालाघाट में किसके दबाव में खुला स्ट्रांग रुम'': मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत करने पर कहा कि बीजेपी अपने गिरेबां में झांककर देखे. सीएम ने मध्यप्रदेश के बालाघाट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां किसके दबाव में स्ट्रांग रुम को खोला गया. बीजेपी को पहले वहां जाकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए. क्या बीजेपी के दबाव में स्ट्रांग रुम का लॉक खोला गया. बिलासपुर में जो शिकायत बीजेपी के लोग कर रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. चुनाव आयोग बड़ी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. हार का डर देखते हुए बीजेपी के लोग अब घबरा रहे हैं.

भूपेश बघेल का दावा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि पांच राज्यों के नतीजे कांग्रेस के फेवर में आएंगे. तेलंगाना में 30 तारीख को होने वाले मतदान पर सीएम ने कहा कि वहां कांग्रेस की स्थिति बेहतर है हम सरकार बनाएंगे. बीजेपी और मोदी को लेकर बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि वो बीआरएस को फायदा पहुंचाने के लिए सभाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी जहां भी तेलंगाना में प्रचार कर रहे हैं अपनी पार्टी के लिए नहीं बल्कि बीआरएस को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं.

कांकेर में महिलाकर्मी करेंगी वोटों की गिनती, छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को मतगणना
उत्तरकाशी टनल हादसा: अधिकारियों ने परिजनों को मजदूरों के कपडे़ और बैग तैयार रखने को कहा, CM ने रेस्क्यू कार्य का लिया जायजा
दुनिया का एकमात्र बुलेट प्रूफ जैकेट वाला जीव आर्मडिलो, शेर के दांत भी इससे मांगते हैं पनाह, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details