रायपुर: किरंदुल में आदिवासियों के आंदोलन पर राजनीति जारी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रमुख अमित जोगी ने वन मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है. बघेल ने कहा कि, 'रमन सिंह को पहले यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार अडानी को MOU देने के पक्ष में है या नहीं.'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, दूसरी बात ये है कि, 'जब भी कोई सरकार फैसला करती है, तो वर्तमान सरकार, पिछली सरकार के फैसले को आगे बढ़ाने का काम करती है. अगर विभाग ने अनुमति दी होगी, तो पिछले सरकार के फैसले को ही आगे बढ़ाया गया होगा.'