छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिंदू मारे जा रहे हैं भाजपा मौन क्यों है : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कश्मीर में टारगेट किलिंग पर भाजपा को टारगेट में लिया.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jun 3, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 2:46 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग के कांकेर जिले के विधानसभा भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया है. सीएम ने कश्मीर में टारगेट किलिंग पर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंदू मारे जा रहे हैं, भाजपा मौन क्यों है.

टारगेट कीलिंग पर सीएम भूपेश का बयान

यह भी पढ़ें:भेंट-मुलाकात अभियान: बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर भूपेश बघेल

मोहन भागवत के बयान पर सीएम भूपेश का पलटवार:सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "धारा 370 का ढिंढोरा पीट रहे थे. 370 हट गई. जम्मू कश्मीर को तीन टुकड़े में बांट डाले. आज कश्मीरी पंडित और हिंदू मारे जा रहे हैं. इसके लिए जिम्मेदार कौन है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. कल जम्मू में हिंदू कर्मचारियों ने रैली निकाली. वहां जाना नहीं चाहते. इसके बारे में भारत सरकार को बोलना चाहिए. लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रहे. हिंदू मारे जा रहे हैं, भाजपा मौन क्यों है?"

हरियाणा विधायक रायपुर में ले रहे हैं प्रशिक्षण, सब कुछ है ठीक: हरियाणा से कांग्रेस विधायकों के रायपुर पहुंचने पर सीएम बघेल बोले रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है, सब ठीक है. राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा और राजस्थान में बनी परिस्थितियों पर भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा का काम है, जहां बहुमत नहीं होना वहां खरीद-फरोख्त करना. धन, छल, बल के साथ चुनाव जीतने की कोशिश करना. भाजपा यही करती रही है.

कांग्रेस के अंदर विश्वसनीयता खत्म:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अंदर विश्वसनीयता खत्म होती जा रही है. हरियाणा के अपने ही लोगों से डर के लोग भाग रहे हैं. सवाल इस बात का है कि जो राजनीतिक दल जहां का है. वे वहां अपनी ही पार्टी से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो क्या होगा उस पार्टी का. कांग्रेस संगठन के बीच अविश्वास के कारण खराब स्थिति आई है.

कांग्रेस के अंदर विश्वसनीयता खत्म

सीएम भूपेश का कांकेर दौरा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांकेर जिले के 3 विधानसभा का दौरा होगा. एक दिन में चार-चार कार्यक्रम हैं. बस्तर के 9 विधानसभा के दौरे हो चुके हैं. तीन बचे हैं. उसके बाद जशपुर और कोरिया का दौरा होगा. शासकीय योजनाओं की हम जानकारी ले रहे हैं. हमारी योजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंची हैं. लोगों को योजनाओं का लाभ हो रहा है. लोग और क्या चाह रहे हैं, हम जानने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों की काफी डिमांड आ रही है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details