प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि नक्सलियों को भीमा मंडावी की लोकेशन की भनक कैसे लगी तो उन्होंने कहा कि, 'एक जन प्रतिनिधि जब कहीं जाता है तो वो कार्यकर्ताओं से इसका जिक्र करता है साथ ही कई लोगों को इसके बारे में पता चल जाता है'.
नक्सलियों के सूचना तंत्र के बारे में हम क्या कह सकते हैं : सीएम भूपेश बघेल
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों के सूचना तंत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम दंतेवाड़ा में नक्सल हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'नक्सलियों के सूचना तंत्र को लेकर हम क्या कह सकते हैं'.
प्रेस कांफ्रेस करते हुए सीएम भूपेश बघेल
उन्होंने कहा कि, 'भीमा मंडावी मेले में भी गए थे, इसी दौरान नक्सलियों को उनकी जानकारी लगी होगी. उन्होंने पूर्व में हुए नक्सली हमले का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'एरिया डोमिनेशन के लिए गई पार्टी जब वापस लौटते समय नजदीक ही थी, इसी दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर गाड़ी को उडा़ दिया. ऐसे में उनके सूचना तंत्र के बारे में हम क्या कह सकते हैं'.