छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देश में मंदी, छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में 25 फीसदी की वृद्धि: भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफी को लेकर कहा कि इससे बाजार में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में 19 फीसदी की गिरावट आई है वहीं एक मात्र छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Aug 23, 2019, 1:35 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 3:32 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर थे. बघेल यहां राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान बघेल में देश में आर्थिक मंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में 25 फीसदी की वृद्धि

सीएम बघेल ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान को सही बताते हुए कहा कि, रघुराम राजन ने देश आज आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. सीएम बघेल ने कहा कि सरकारी से लेकर निजी कंपनियों के हालत बेहद खराब है. हालांकि बघेल ने इन सबके बीच छत्तीसगढ़ में हालात पहले से बेहतर होने का दावा किया है.

ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में 25 फीसदी की वृद्धि
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफी को लेकर कहा कि इससे बाजार में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में 19 फीसदी की गिरावट आई है वहीं एक मात्र छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

लोगों में क्रय शक्ति बढ़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ करने से साथ 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदी और बोनस देने से भी बाजार में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि धान के साथ तेंदूपत्ता पर भी बोनस दिया गया है. इससे छत्तीसगढ़ के लोगों में क्रय शक्ति बढ़ा है. जिसके कारण यहां ऑटोमोबाइल सेक्‍टर के साथ कपड़ा और बाकी सेक्टर में भी तेजी आई है.

सवर्णों को जल्द मिलेगा आरक्षण
मुख्यमंत्री बघेल ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण बढ़ाए जाने पर कहा कि सरकार जनसंख्या और औसत के हिसाब से ये फैसला ली है. हालांकि उन्होंने माना कि इससे सामान्य वर्ग के कुछ लोगों में थोड़ी नाराजगी है, लेकिन उनकी सरकार केंद्र सरकार के आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण दिए पर भी विचार कर रही है और जल्द ही इसपर फैसला लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में विश्वास के साथ विकास पर काम कर रही है.

नरुवा, गरुवा, घरुवा और बारी पर विशेष काम
मुख्यमंत्री ने इस दौरान नरुवा, गरुवा, घरुवा और बारी को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों के विकास में बेहतर कदम बताया है. उन्होंने कहा कि मवेशी और पानी जो कल तक किसानों की ताकत होती थी, आज उसका सही से रख-रखाव नहीं होने के कारण वो किसानों की कमजोरी बन गई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण विकास के लिए नरुवा, गरुवा, घरुवा और बारी के लिए विशेष काम कर रही है.

गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की सजा
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ हो रही कार्रवाई की निंदा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है, बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम मोदी सरकार की सच्चाई सामने ला रहे थे. उन्होंने कहा कि चिदंबरम को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है.

अर्थव्यवस्था में जारी मंदी चिंताजनक
दरअसल, अभी कुछ ही दिनों पहले भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि भारत में अर्थव्यवस्था में जारी मंदी बहुत चिंताजनक है और सरकार को ऊर्जा क्षेत्र के साथ गैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्रों की समस्याओं को तुरंत हल करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा था कि निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने के लिए नए सुधारों की शुरुआत भी सरकार को करनी होगी.

Last Updated : Aug 23, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details