रायपुर:छ्त्तीसगढ़ में हार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी मंथन करने वाली है. हार पर मंथन करने और वजह तलाशने के लिए रायपुर से भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल थोड़े नाराज भी नजर आए. मीडिया ने जब उनसे हार पर सवाल पूछा तो उन्होने कहा कि हार कैसे हुई इसपर क्या कहूं. दिल्ली में मंथन होगा हार पर चिंतन होगा उसके बाद ही आपको बता पाउंगा कि हम क्यों हारे. मीडिया कर्मियों ने जब भूपेश से पूछा कि आपके टीएस सिंहदेव और अमरजीत भगत हार की वजह पार्टी में गुटबाजी बता रहे हैं. सिंहदेव तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर वो मुख्यमंत्री होते तो हार नहीं होती. मीडिया के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि दोनों ने क्या कुछ कहा, दिल्ली से लौट कर आउंगा तो हार का कारण आपको बताउंगा.
Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में हार के सवाल को टाल गए भूपेश बघेल, बुलडोजर एक्शन और EVM पर दिया बड़ा बयान ! - bulldozer action in Chhattisgarh
Bhupesh Baghel statement on bulldozer action हार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान बैठक करने वाली है. बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि हार पर सिंहदेव और भगत ने क्या कहा मुझे नहीं मालूम. छ्त्तीसगढ़ में पार्टी की हार कैसे हुई नहीं पता, दिल्ली से लौटकर आउंगा तो आप सभी मीडियावालों को बताउंगा. Chhattisgarh bulldozer Politics
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 7, 2023, 7:32 PM IST
|Updated : Dec 7, 2023, 10:18 PM IST
छत्तीसगढ़ में बुलडोजर एक्शन पर फूटा गुस्सा: भूपेश बघेल ने रायपुर में हुए बुलडोजर एक्शन पर गुस्सा दिखाते हुए बीजेपी पर तंज कसा. भूपेश बघेल ने कहा कि एक अदृष्य शक्ति है जो काम कर रही है. जरूरत है कि हम इस अदृष्य शक्ति को पहचानें. मीडिया वालों से बघेल ने अपील करते हुए कहा कि आप भी पहचाने कि कौन अदृष्य शक्ति गरीबों के घर उजाड़ रही है. रायपुर शहर में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कई जगहों पर बुलडोजर एक्शन किया है. कार्रवाई के दौरान कई जगहों से अतिक्रमण को हटाया भी गया है.
ईवीएम पर सवाल:ईवीएम में छेड़छाड़ किए जाने की आशंका पर भी भूपेश बघेल से सवाल मीडिया वालों ने पूछा. सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि जब भी ईवीएम को लेकर हम या कोई और सवाल पूछता है तो बीजेपी को मिर्ची लग जाती है. ईवीएम पर सवाल पूछने से बीेजेपी को मिर्ची क्यों लगती है ये बीजेपी को बताना चाहिए.