रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में अपना तीसरा बजट पेश करने जा रहीं हैं. ऐसे में सब की निगाहें बजट पर टिकी हुई है. किसानों, व्यापारियों और अर्थशास्त्रियों ने इस बजट से कई उम्मीदें जताई हैं. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस बजट से कोई खास उम्मीद नहीं है. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र पहले पुराने बजट की राशि जारी करे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब बजट से उम्मीद को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले बजट का 5 हजार 800 करोड़ रुपया अब तक नहीं दिया है. उम्मीद करते हैं कि इस बजट में वह राशि दी जाएगी.
पढ़ें: BUDGET SPECIAL: सरकार के फैसले पर टिकी हैं SECL के करीब 3 लाख कर्मचारियों की निगाहें
आम बजट से लोगों की उम्मीदें