रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से चर्चा में कहा कि दंतेवाड़ा का उपचुनाव संपन्न हो चुका है, रिजल्ट सबके सामने हैं. सर्वाधिक मतों से हम जीते हैं. इसी तरह 30 हजार वोटों के अंतर से चित्रकोट उपचुनाव जीतेंगे. टाटा से प्रभावित 1700 किसानो के 4200 एकड़ जमीन वापस किया गया है. रमन ने किसानों से जमीन छीनने का काम किया है और हमने लौटाने का.
सीएम भूपेश ने भरी हुंकार, कहा- चित्रकोट उपचुनाव 30 हजार वोटों के अंतर से जीतेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान के बढ़ते रकबे और किसानों की उन्नति पर कहा कि किसानों को जिस तरह समर्थन मूल्य मिला, उससे किसानों में काफी उत्साह है. इस वजह से रकबा बढ़ा है.
उन्होंने धान के बढ़ते रकबे और किसानों की उन्नति पर कहा कि किसानों को जिस तरह समर्थन मूल्य मिला, उससे किसानों में काफी उत्साह है. इस वजह से रकबा बढ़ा है. जहां लाभ मिलेगा लोग उस क्षेत्र में जाएंगे. नए किसानों ने परत जम चुके क्षेत्र में खेती की है. छत्तीसगढ़ में कृषि की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ा है.
केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
सीएम ने सुपेबेड़ा में किडनी से मौत के बढ़ते आंकड़ों पर कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की जाएगी. प्याज के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि और बढ़ती जमाखोरी पर कहा कि राज्य में जो जमाखोर हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करनी चाहिए, इस पर अभी तक केंद्र सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई है. इसके लिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है.