रायपुर:छत्तीसगढ़ में धान खरीदी खत्म हो गई है, लेकिन विपक्ष अभी भी भूपेश सरकार पर हमलावर है. इस कड़ी में भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर विपक्ष को इशारों-इशारों में शायराना अंदाज में तंज कसा है.
सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'करना दुष्प्रचार अगर फितरत है तुम्हारी, तो मुबारक हो तुमको ये आदत तुम्हारी, अपनी अकर्मण्यता का करो प्रायश्चित, अभी-अभी तो हुई है शुरुआत हमारी.' उन्होंने लिखा है, 'सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती.'