रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में आयोजित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में सीमेंट और फेब्रिकेटेड स्टील उत्पाद तैयार करने के लिए दो MOU पर हस्ताक्षर हुए. इन परियोजनाओं में लगभग दो हजार करोड़ रुपए की पूंजी निवेश की जाएगी. इससे 550 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार के साथ श्री सीमेंट लिमिटेड कम्पनी और आरआर इस्पात कम्पनी ने MOU साइन किया है.
मुख्यमंत्री ने दोनों कम्पनियों के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही इन परियोजनाओं में उत्पादन शुरू होगा और लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कम्पनियों के पदाधिकारियों से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का आग्रह किया.