रायपुर : देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के सभी सदस्य राजीव भवन पहुंचे. सभी ने नेहरू को श्रध्दांजलि देकर उन्हें याद किया. इस दौरान भूपेश बघेल ने देश के विभाजन को लेकर नेहरू पर लगे दोष पर कहा कि, 'जवाहरलाल ने देश का विभाजन नहीं किया था बल्कि जिन्ना ने किया था.'
सीएम भूपेश ने कहा कि, 'आजादी के साथ देश का विभाजन हुआ और बहुत सारे लोग इस विभाजन के लिए नेहरू को दोष देते हैं जबकि यह विभाजन जिन्ना की वजह से हुआ था. हिंदू महासभा के नेता विनायक दामोदर सावरकर ने धर्म आधारित हिंदू और मुस्लिम राष्ट्र की कल्पना की थी. इसका बीजारोपण सावरकर की ओर से किया गया था, जिसे आजादी के बाद जिन्ना ने पूरा किया'.