छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी में अड़चने डालने का काम कर रही है केंद्र सरकार: भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel latest statement

भिलाई के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज से पूरे छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है लेकिन केंद्र सरकार प्रदेश की धान खरीदी में अड़चन पैदा कर रही है.

Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 1, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 9:10 PM IST

रायपुर: भिलाई के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज से पूरे छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है लेकिन केंद्र सरकार प्रदेश की धान खरीदी में अड़चन पैदा कर रही है. भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आगे कहा कि इस साल पंजीयन अधिक हुआ है. सरकार बनने के बाद पंजीयन और रकबे में वृद्धि हुई है. हमारी कोशिश है कि किसान ज्यादा धान बेच सके. उसना चावल को लेकर समस्या है लेकिन पीएम को पत्र भेजा है. मंत्रिमंडल समेत मुलाकात करने का समय मांगा है.

धान खरीदी पर भूपेश बघेल का बयान

कोरोना के नए वेरिएंट पर सीएम ने कहा

भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि बचाव ही सुरक्षा है. जिन देशों में ये फैल रहा है, वहां के हवाई सेवाओं को बंद किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार की गलती की वजह से पूरे देश में कोरोना फैला. पहली और दूसरी लहर में भी केंद्र की लापरवाही से मामले बढ़े. हमने भारत सरकार से आग्रह किया है कि है कि जिन देशों में संक्रमण का फैलाव अधिक है. वहां की हवाई सेवाएं बंद होनी चाहिए.

भाजपा और रमन सिंह पर बरसे भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि अड़चने डालने का काम भारत सरकार कर रही है. हमारी सरकार आने के बाद भारत सरकार उसना चावल खरीदने पर अडंगा लगा रही है. रमन सिंह से डेढ़ गुना ज्यादा धान की खरीदी हम कर रहे हैं. रमन सिंह को अपनी बात केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखनी चाहिए, लेकिन वहां उनकी बात नहीं सुनी जाती. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली से उत्तरप्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों में भूपेश बघेल शामिल होंगे.

दौरे को लेकर कहा

सीएम ने कहा कि मुरादाबाद जाऊंगा, मुरादाबाद में पार्टी के कार्यक्रम हैं, साथ ही पत्रकारों से चर्चा भी होगी. कांग्रेस सांसदों के राज्यसभा से निलंबन को गलत बताते हुए कहा, राज्यसभा के अंदर सांसदों का निलंबन हुआ है, जो ठीक नहीं है. भारत सरकार अपनी खिझ सांसदों पर निकाल रही है.

Last Updated : Dec 1, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details