रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच दिवसीय यूपी दौरे से शनिवार देर शाम राजधानी रायपुर वापस लौट आए. इस दौरान उन्होंने हेलीपैड में मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान यूपी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार अब थम गए हैं. सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को है. पूरे पांच राज्यों में चुनाव है. वह 7 तारीख को समाप्त हो जाएगा. 10 मार्च को पूरे देश को इंतजार रहेगा, इन पांच राज्यों का रिजल्ट क्या रहा है.
यूपी चुनाव पर बोले बघेल
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के राज्यसभा में जाने की इच्छा पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस पर निर्णय हाईकमान लेगा. सीएम भूपेश बघेल ने यूपी में चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में वहां चुनाव लड़ा गया. सबसे बड़ी बात ये है कि जिन मुद्दों को लेकर हमने चुनाव की शुरुआत की. अंत में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को उन्हीं मुद्दों पर आना पड़ा. चाहे किसानों, छुट्टा जानवरों, धान- गेहूं खरीदी व महिलों को आरक्षण देने की बात हो... वह सारे मुद्दे कांग्रेस पार्टी ने उठाया था. उसे प्रधानमंत्री और समाजवादी पार्टी भी उठाई. पहली बार उन्हें अपने मुद्दों को छोड़कर हमारे मुद्दों पर आना पड़ा. यह बहुत बड़ी बात है. आम जनता धर्म और जाति से बहुत परेशान हो गई है क्योंकि वह जान चुके हैं. धर्म और जाति की राजनीति करने से राजनीतिक दलों को तो लाभ मिलता है और आम जनता को उससे कोई लाभ नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जताई अंतिम इच्छा, जानिये क्या बोले...