बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को इसकी चिंता ही नहीं है.
भूपेश बघेल ने कहा- गाय भारत में वोट देती है भाजपा गाय के नाम पर मांगती है वोट
उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर न्यायालय के फैसले इंतजार हैं, उसे सभी को मानना चाहिए. जबलपुर के मशहूर साहित्यकार हरिशंकर परसाई को कोट करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में गाय दूध देती है, लेकिन भारत में गाय वोट देती है. भाजपा के लोग गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, गाय की सेवा नहीं करते.
राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का हो सम्मान
दरअसल, गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते बाराबंकी पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के लिए 269 विधानसभा जैदपुर उपचुनाव के लिए वोट मांगे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का इंतजार हम सभी को हैं और हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
प्रदेश में कानून व्यवस्था है ध्वस्थ
कानून-व्यवस्था के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं, चोरी, डकैती और हत्या हो रही हैं. इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी जी को इसकी चिंता नहीं है.