छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है, सियासी बयानबाजियों के साथ निजी वार-पलटवार भी जारी हैं और इन बयानों का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर तीखा प्रहार किया है. भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए कह दिया कि डॉ रमन सिंह मानसिक संतुलन खो चुके हैं. मानसिक संतुलन खोने के कारण ही वे अपनी तुलना भगवान से कर रहे हैं.
मानसिक संतुलन खो चुके हैं रमन सिंह: भूपेश बघेल - ormer Chief Minister Raman Singh's
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बूढ़ातालाब धरना स्थल पर मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया था. जिसका मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है.
फाइल फोटो
रमन ने बर्बाद किया छत्तीसगढ़
बघेल ने पत्रकारों से कहा कि वो तो आप लोग पूछ लेते है, वरना छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले का नाम कौन लेना चाहता है.
रमन सिंह ने किया था कटाक्ष
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बूढ़ातालाब धरना स्थल के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा था कि भूपेश बघेल जितना भगवान का नाम नहीं लेते उतना डॉ रमन सिंह का नाम लेते हैं.
Last Updated : Nov 16, 2019, 12:32 AM IST