छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जबतक सोनिया-राहुल का आदेश तबतक बने रहूंगा सीएम, ढाई-ढाई साल का राग अलापना बंद करें: भूपेश - Bhupesh Baghel reached Raipur

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दो टूक कहा है कि जबतक सोनिया-राहुल का आदेश है तबतक सीएम बने रहूंगा. ढाई-ढाई साल का राग अलाप कर राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश अब बंद कर देना चाहिए.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Aug 25, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 5:23 PM IST

रायपुर: दिल्ली दरबार में हाजरी देने के बाद रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल ने साफ कर दिया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है. हम शानदार ढंग से काम कर रहे हैं. जबतक जबतक सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आदेश है तबतक सीएम बने रहूंगा. वे जब भी कहें कुर्सी त्याग दूंगा.

सीएम भूपेश बघेल

रायपुर पहुंचे भूपेश: स्वागत के लिए समर्थकों की भारी भीड़ के क्या हैं सियासी मायने?

सीएम भूपेश बघेल ने तल्ख अंदाज में यह भी कहा कि ढाई-ढाई साल के सीएम का बार-बार राग अलाप कर राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश अब बंद कर देना चाहिए

भाजपा पर हमला

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान के बेटे के मुख्यमंत्री बनने से बीजेपी पहले से ही परेशान है. भाजपा की 2003 से लेकर 2018 तक लगातार सरकार रही है. 15 साल में 14 सीट पर भाजपा सिमट गई है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details