छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी का विरोध किसानों के लिए नहीं कोचियों के लिए है: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिवसीय अमेरिका दौरे से वापस रायपुर लौट आए हैं. रायपुर लौटते ही मुख्यमंत्री अपने विरोधियों को निशाने पर लिया है. मुख्यमंत्री ने रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी के प्रदर्शन पर सवाल उठाये हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Feb 22, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 9:26 PM IST

रायपुर:अमेरिका दौरे से वापस लौटते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विरोधियों पर जमकर बरसे हैं. छत्तीसगढ़ में धान के मुद्दे पर लगातार हो रहे प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'बीजेपी का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नहीं बल्कि कोचियों के लिए है. ताकि कोचियों को इससे फायदा हो'.

विरोधियों पर जमकर बरसे सीएम बघेल

विरोधियों पर निशाना साधने के साथ सीएम बघेल ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा धान खरीदी कांग्रेस सरकार में हुई है. इतनी धान खरीदी बीजेपी के 15 साल की सरकार में कभी नहीं हुई थी.' मुख्यमंत्री ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'बीजेपी श्वेत पत्र की मांग तो कर रही है, लेकिन उन्हें कौन से श्वेत पत्र चाहिए ये नहीं बता रही है.' उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी को श्वेत पत्र नए राजधानी का, नान घोटाले का, दामाद का..किसका चाहिए?, लिस्ट बना कर दे, हम सभी पत्र दे देंगे'.

Last Updated : Feb 22, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details