Bhupesh Baghel Praised Chhattisgarh Police: रायगढ़ बैंक डकैती को सुलझाने वाली पुलिस टीम से मिले सीएम भूपेश, कहा- मिलेगा विशेष प्रोत्साहन
Bhupesh Baghel Praised Chhattisgarh Police: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ की. उन्होंने रायगढ़ बैंक डकैती मामले का खुलासा करने वाली रायगढ़ और बलरामपुर पुलिस टीम से मुलाकात की.
रायपुर\रायगढ़:रायगढ़ बैंक डकैती मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस की तत्परता की सराहना की है. सीएम भूपेश बघेल रायपुर में रायगढ़ और बलरामपुर पुलिस की टीम से मिले और उन्हें बधाई दी.
रायगढ़ और बलरामपुर पुलिस को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन: सीएम बघेल ने रायगढ़ बैंक डकैती को सुलझाने में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की हैं. सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को विशेश प्रोत्साहन दिया जाएगा. रायगढ़ और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
सीएम ने पुलिसकर्मियों के साथ खिंचवाई फोटो:सीएम भूपेश बघेल से मिलने पहुंची रायगढ़ और बलरामपुर पुलिस टीम के साथ सीएम भूपेश बघेल ने फोटो भी खिंचवाई. सीएम ने ट्वीट कर लिखा- पकड़े गए चोर. रायगढ़ में हुई बैंक डकैती को सुलझाने के लिए हमारी छत्तीसगढ़ पुलिस बधाई की पात्र है, आपकी तत्परता की हम सब सराहना करते हैं. बैंक डकैती को सुलझाने में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ विशेष प्रोत्साहन भी दिया जाएगा.
रायगढ़ बैंक डकैती: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी: 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रदेश की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी हुई. सुबह बैंक खुलने के बाद 7 से 7 आरोपी आम लोगों की तरह बैंक में घुसे और मैनेजर पर हथियार से हमला कर, स्टाफ और बैंक में आए लोगों को बंधक बनाकर लगभग 5 करोड़ 62 लाख रुपये कैश और गोल्ड लेकर फरार हो गए. रायगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को बलरामपुर झारखंड बॉर्डर से गिरफ्तार किया. पूरा कैश भी पुलिस ने रिकवर कर लिया.