छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel Playing Candy Crush: बघेल ने कहा- कैंडी क्रश मेरा फेवरेट, अभी 4400 लेवल पर, रमन सिंह ने ली चुटकी, बोले- 17 नवंबर के बाद फुल टाइम यही काम - छत्तीसगढ़ कांग्रेस भाजपा में सोशल मीडिया वार

Chhattisgarh CM Targets bjp on candy crush कैंडी क्रश खेलते फोटो वायरल करने के मामले में सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर पलटवार किया. सीएम के जवाब पर पूर्व सीएम ने उन्हें आड़े हाथों लिया. Chhattisgarh CM Targets bjp on candy crush

Bhupesh Baghel Playing Candy Crush
भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते फोटो वायरल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 1:43 PM IST

भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते फोटो वायरल

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने अपनी कैंडी क्रश खेलते फोटो ट्वीट की. इस ट्वीट के साथ उन्होंने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा को मेरे होने पर ऐतराज है. इस वजह से छत्तीसगढ़ की जनता को झांसे में लेने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं लेकिन यहां की जनता आने वाले चुनावों में कांग्रेस सरकार को ही आशीर्वाद देगी. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने ये भी बताया कि वे कैंडीक्रश में किस लेवल पर है.

छत्तीसगढ़ की राजनीति में कैंडीक्रश: छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं. लेकिन चुनाव से पहले ही यहां की राजनीति में कैंडी क्रश छा गया है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के कैंडी क्रश खेलती फोटो वायरल की. जिसके जवाब में कका ने भी भाजपा को चिढ़ाते हुए अपने कैंडी क्रश का लेवल बताया. सीएम ने बताया कि वे अभी 4400 के लेवल पर हैं. बघेल के लेवल बताने के ट्वीट को पूर्व सीएम रमन सिंह ने आड़े हाथों लिया. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश जी पांच साल से छत्तीसगढ़ के साथ "खेल" ही तो रहे हैं.

रमन सिंह ने बघेल पर किया हमला: पूर्व सीएम रमन ने ट्वीट कर कहा- भूपेश जी 5 साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ "खेल" ही तो रहे हैं. कभी लैंड स्केम गेम कभी कोल स्केम गेम कभी सेंड स्केम गेम कभी लिकर स्केम गेम अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं. गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और आपकी सरकार 420 लेवल पर. वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है.

भाजपा के वायरल फोटो पर भूपेश बघेल के किया था ये ट्वीट:सीएम भूपेश ने अपने ट्वीट में कहा कि - पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं. अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है. दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है. पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा. मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा. बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है. Social media war in CG Congress and BJP

Raman Singh Quip On CM Bhupesh Statement : सीएम भूपेश के बयान पर रमन सिंह की चुटकी, टिकट पर उठे विरोध पर कही ये बात
Amit Jogi Statement On Future Of JCCJ : भूपेश बघेल हैं एनिमी नंबर वन, जेसीसीजे की असली ताकत है जनता : अमित जोगी
Politics On Imposed GST On Gangajal : गंगाजल पर जीएसटी का सीएम भूपेश ने किया विरोध,बीजेपी बोली जीएसटी कुरियर पर है गंगाजल पर नहीं

कहां कैंडी क्रश खेल रहे थे कका ?:पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस उम्मीदवारों को फाइनल करने को लेकर माथा पच्ची कर रही है. इसी सिलसिले मेंमंगलवार को रायपुर में कांग्रेस की अहम मीटिंग चल रही थी. इस मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल की कैंडीक्रश खेलने की फोटो सामने आई. भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया और सीएम की कैंडी क्रश खेलती हुई फोटो वायरल कर दी.

भाजपा ने सीएम की फोटो की वायरल: छत्तीसगढ़ सीएम की कैंडीक्रश खेलते फोटो के साथ भाजपा ने ट्वीट किया. लिखा- भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है. शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा.

Last Updated : Oct 11, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details