रायपुर:सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबद्ध विभागों के लिए 11,108 करोड़ 18 लाख 99 हजार रुपये की अनदान मांगे पारित की. इस राशि में से सामान्य प्रशासन विभाग के लिए 318 करोड़ 42 लाख 40 हजार रुपये, सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित अन्य व्यय के लिए 426 करोड़ 24 लाख 66 हजार रुपये, वित्त विभाग से संबंधित व्यय के लिए 6724 करोड़ 91 लाख 42 हजार रुपयों के साथ कई अन्य मदों के लिए अनुदान पारित किया गया.
1279 करोड़ रुपये की बजट अनुदान मांगें पारित
छत्तीसगढ़ विधानसभा में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल से संबंधित विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1279 करोड़ 26 लाख 40 हजार रुपये की अनुदान मांगें पारित हुई. इसमें कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के लिए 372 करोड़ 61 लाख 80 हजार रुपए, उच्च शिक्षा के लिए 807 करोड़ 74 लाख, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के लिए 26 करोड़ 55 लाख रुपये और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 72 करोड़ 35 लाख 55 हजार रुपए शामिल हैं.
'छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में कर रहा काम'