रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल की हालत में पहले से सुधार हुआ है. हालांकि वह खतरे से बाहर नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि बिंदेश्वरी अब खुद से सांस ले रही हैं, उनकी ह्रदय की स्थित भी सामान्य है. शुक्रवार को उनका डायलिसिस किया जा रहा है. डॉक्टर की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखी हुई है. शुक्रवार को सीएम भूपेश मां का हाल जानने अस्पताल पहु्ंचे, जहां डॉक्टरों से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली.
सीएम भूपेश बघेल की मां के स्वास्थ्य में सुधार
सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल की हालत में पहले से सुधार हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि बिंदेश्वरी अब खुद से सांस ले रही हैं, उनकी ह्रदय की स्थित भी सामान्य है.
बिंदेश्वरी बघेल का मेडिकल बुलेटिन निजी अस्पताल के डॉ. संजय शर्मा, डॉ अब्बास नकवी, डॉ. एसएन मढ़रिया, डॉ. तनुश्री ने जारी करते हुए बताया कि बिंदेश्वरी के स्वास्थ्य में गुरुवार के मुकाबले सुधार देखा गया है.
दिल्ली से बुलाया गया डॉक्टरों की टीम
बता दें कि सोमवार को भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री की मां का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि, 'ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके दिमाग पर प्रभाव पड़ा है. उनकी स्थिति ऐसी नहीं थी कि उन्हें दिल्ली ले जाया जा सके, लिहाजा दिल्ली से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है, जो उनका इलाज कर रही है.