नई दिल्ली/रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात (Bhupesh Baghel Meets Amit Shah ) की. इस मुलाकात में सीएम बघेल ने जीएसटी प्रणाली से राज्य पर पड़े असर को लेकर चर्चा की. सीएम बघेल ने बस्तर में संचार सुविधाओं के विस्तार और बस्तर में सीआरपीएफ की दो और बटालियन की तैनाती को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से विस्तृत चर्चा की. लगभग चालीस मिनट चली मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के सामने कई विषय रखे हैं.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए सहायता राशि दोबारा शुरू करने की मांग: इनमें से मुख्य है सेंट्रल एक्साइज के तहत राज्य का 11 हजार करोड़ काट लिया जाना, जो कि केंद्र द्वारा पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती के बदले काटा गया है. भूपेश बघेल ने आगे कहा कि नक्सल प्रभावित राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिलों को केंद्र से अतिरिक्त रकम दिये जाने का प्रावधान रहा है. लेकिन वर्ष 2021 से यह फंड केंद्र की तरफ से रुका हुआ है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से मिल कर इसे पुनः शुरू करने का आग्रह किया है.
छत्तीसगढ़ के 7 नक्सल प्रभावित जिलों के लिए यह सहायता राशि दी जा रही थी. जो अभी फिलहाल बंद है. इसे शुरू करने की मांग सीएम की तरफ से की गई है. केंद्रीय गृह मंत्री से अपनी मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए बघेल ने कहा कि अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इन सभी विषयों पर वह जल्द अधिकारियों की एक बैठक बुलाएंगे और निर्णय करेंगे.