छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्या दिल्ली से अमरजीत भगत के लिए 'ईदी' लेकर लौटेंगे सीएम बघेल - पीसीसी चीफ

मुख्यमंत्री बनने के बाद भी भूपेश बघेल पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने जल्द ही इस पद पर नई नियुक्ति की तरफ इशारा किया था.

क्या दिल्ली से अमरजीत भगत के लिए 'ईदी' लेकर लौटेंगे सीएम बघेल

By

Published : Jun 5, 2019, 1:46 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 2:06 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईदगाह में ईद की मुबारकबाद देने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं. चुनाव नतीजों और संगठन पर चर्चा के बाद बघेल दिल्ली से किसी के लिए ईदी लेकर लौट सकते हैं. संभव है की हाई कमान से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीतापुर विधायर अमरजीत भगत को नई जिम्मेदारी मिलने की बात कह चुके हैं. अमरजीत भगत ने भी कहा है कि पार्टी नेता हमेशा बड़ी जिम्मेदारी की बात कहते हैं, उन्हें जो जिम्मा दिया जाएगा, उसे वे निभाएंगे. अमरजीत भगत सरगुजा संभाग के प्रमुख आदिवासी नेताओं में गिने जाते हैं.

सीएम ने किया था इशारा
मुख्यमंत्री बनने के बाद भी भूपेश बघेल पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने जल्द ही इस पद पर नई नियुक्ति की तरफ इशारा किया था.

क्या इस वजह से मिल सकती है भगत को जिम्मेदारी
विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद लोकसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस नेताओं की चिंता बढ़ा दी है, ऐसे में साल के आखिर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी कोई भी चूक नहीं करना चाहती, यही वजह है कि पीसीसी चीफ के लिए आदिवासी नेता के नाम पर मुहर लगाकर पार्टी इस वोट बैंक के बीच सकारात्मक संदेश देना चाहती है.

Last Updated : Jun 5, 2019, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details