छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

liquor ban Chhattisgarh भूपेश बघेल ने साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी : रमन सिंह - भूपेश बघेल ने शराबबंदी पर बड़ा बयान

Bhupesh Baghel statement on prohibition शुक्रवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे लोगों की जान चली जाए. सीएम के इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आड़े हाथों लिया है. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने 4 साल बाद जनता को सच्चाई बताई.

liquor ban politics
शराबबंदी पर राजनीति

By

Published : Apr 8, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 7:53 AM IST

शराबबंदी पर राजनीति

रायपुर:दुर्ग जिले में शुक्रवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा उठा. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने कहा कि "वो 1 मिनट में प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा कर सकते हैं लेकिन लोगों की जान से ज्यादा कुछ नहीं है. शराबबंदी के बाद लोग चोरी छिपे शराब पीएंगे. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है लॉकडाउन, उस समय पूरा देश बंद था लेकिन फिर भी लोगों को शराब मिलनी बंद नहीं हुई. लोग शराब पीना बंद कर दें, शराबबंदी अपने आप हो जाएगी."

भूपेश बघेल ने महिलाओं का अपमान किया: सीएम भूपेश के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर शराबबंदी को लेकर प्रदेश की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया. रमन सिंह ने कहा "प्रदेश के मुख्यमंत्री शराबबंदी पर कह रहे हैं कि वह कोई ऐसी घोषणा नहीं कर सकते जिससे लोगों की जान जाए. चार साल पहले 36 बिंदुओं पर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने जन घोषणा पत्र बनाया. उन 36 बिंदुओं में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा भी रखा था. गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करेंगे, महिलाओं ने विश्वास किया. लेकिन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वो ऐसी कोई घोषणा नहीं कर सकते जिससे लोगों की जान चली जाए. जब भूपेश बघेल जानते थे कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी संभव नहीं है तो उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से झूठा वादा करके उनका अपमान क्यों किया."

यह भी पढ़ें: Raipur: दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात को टीएस सिंहदेव ने बताया औपचारिक, कोरोना को लेकर कही ये बात

एक मिनट के अंदर शराबबंदी की घोषणा हो जाएगी:शुक्रवार कोदुर्ग जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने सीएम भूपेश बघेल से कहा कि प्रदेश में जल्द शराबबंदी कर दें. महिला ने कहा कि शराब से काफी नुकसान हो रहा है. शराब पीने के बाद इंसान मारपीट कर रहा है. पैसे की बर्बादी और शरीर को भी नुकसान पहुंचा रहा है.

महिला के सवाल पर जवाब देते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि हर तरह का नशा बंद होना चाहिए. बघेल ने कहा "इस बात का मैं समर्थन करता हूं. लेकिन पहले यह बताना होगा कि क्या आप शराब छोड़ देंगे. मैं एक मिनट के अंदर शराबबंदी की घोषणा कर सकता हूं. अभी आदेश करुंगा और शराब की दुकानें बंद हो जाएगी. लेकिन फिर क्या चोरी छुपे कोई शराब नहीं पीयेगा. जनता शराब पीना बंद कर दें, शराब की दुकानें अपने आप बंद हो जाएगी."

Last Updated : Apr 8, 2023, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details