छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों को हर हाल में देंगे 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत: भूपेश बघेल - तीन दिवसीय कृषि मेला 2020 का शुभारंभ

रविवार को जिले के तुलसी बाराडेरा फल-सब्जी उपमंडी प्रांगण में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेला 2020 का शुभारंभ किया गया.

Bhupesh Baghel launches three-day agricultural fair in Raipur
रायपुर में राष्ट्रीय कृषि मेला

By

Published : Feb 23, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 11:45 PM IST

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के तुलसी बाराडेरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान अपने संबोधन मेंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 'किसानों को हर हाल में 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धान उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य और 2500 रूपए के अंतर की राशि 685 रुपये देगी. गन्ना उत्पादक किसानों को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रति क्विंटल 55 रूपए का लाभ दिया जाएगा.'

भूपेश बघेल ने किया तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले का शुभारंभ

'किसानों के लिए किए जा रहे कार्य'

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 'राज्य सरकार किसानों को समृद्ध, खुशहाल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से सिंचाई योजनाएं बनाई जाएंगी.'

राष्ट्रीय कृषि मेले का शुभारंभ

'इस साल बढ़ा धान खरीदी का लक्ष्य'

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि 'पिछले वर्ष राज्य सरकार ने 80 लाख 38 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी की थी और प्रदेश के लगभग 16 लाख 30 हजार किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया था. इस वर्ष के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का लक्ष्य 80 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 85 लाख मीट्रिक टन किया गया है और अब तक 82 लाख 80 हजार मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी हो चुकी है. किसानों को अब तक 14 हजार 400 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.'

राष्ट्रीय कृषि मेले का शुभारंभ

सरकार ने बढ़ाया किसानों का मान

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि 'राज्य सरकार ने किसानों का मान बढ़ाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया है.' पूर्व कृषि मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए.

इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, कृषि विभाग की प्रमुख सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 23, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details