रायपुर: नव वर्ष मिलन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel launches abhivyakti App) पहुंचे. सीएम के साथ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी ग्राउंड में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने राज्य पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलन समारोह में शिरकत की. बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अफसर भी मौजूद हैं.
Chhattisgarh Police के नव वर्ष मिलन समारोह में पहुंचे भूपेश बघेल, अभिव्यक्ति ऐप का किया शुभारंभ - भूपेश बघेल पर रमन सिंह का हमला
रायपुर में आज नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित हुआ. जिसमें सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel launches abhivyakti App ) के साथ गृह मंत्री भी शामिल हुए.
भूपेश बघेल पर रमन सिंह का हमला, 'शराब के लिए बोतल लेकिन धान के लिए बारदाना नहीं'
इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'अभिव्यक्ति' ऐप (Bhupesh Baghel launches abhivyakti App) का शुभारंभ किया गया. ऐप को पुलिस विभाग द्वारा विकसित किया गया है. अभिव्यक्ति ऐप निम्नलिखित सुविधाओं से लैस है. इस ऐप का उदेद्श मुसीबत में फंसी महिला को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है. पीड़ित महिला कहीं से भी अभिव्यक्ति ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा पायेंगी. साथ ही अभिव्यक्ति ऐप पर महिलाओं की सुरक्षा संबधित टिप्स दिए गए हैं. जिन्हें फोलो कर महिलाएं अपनी जानकारी पुलिस से शेयर कर सकती है.