रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. सीएम भूपेश ने लोगों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति का आंकलन किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों के साथ उनके घरों में ही पारंपरिक भोजन भी किया. अब सीएम उन ग्रामीण परिवारों को अपने घर बुलाकर भोज करा रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग के ग्रामीणों की मेजबानी की और उन्हें सीएम हाउस में भोजन कराया
सीएम भूपेश ने ग्रामीणों को दी दावत:मुख्यमंत्री ने बस्तर से आये मेहमानों का सीएम आवास में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब हम लोग बस्तर गए थे, तब बहुत से साथियों के घर मैने भोजन किया था. आप लोगों ने बड़े अपनत्व और स्नेह के साथ स्वादिष्ट भोजन कराया था.आज यहां भानुप्रतापपुर, सुकमा, कोंडागांव सहित बस्तर संभाग के सभी विधानसभा के हमारे साथी यहां आए हैं, आप सभी का अभिनंदन है. आज मुझे भी आप लोगों को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्वागत का अवसर मिला. आपके साथ परिवार के लोग और बच्चे भी आए हैं, आप सभी का स्वागत है."
ग्रामीणों को परोसा गये लजीज पकवान: मुख्यमंत्री ने स्वयं भोजन की टेबल पर जाकर ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की. उनका कुशल क्षेम पूछा और घर परिवार की बात की. मुख्यमंत्री निवास में मेहमानों को अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बड़ी, रमकेलिया कढ़ी, लौकी की खीर, मावा बाटी भी परोसी गयी.