छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bharose ka sammelan: बस्तरवासियों को भूपेश बघेल दे रहे 129 करोड़ की सौगात - बस्तरवासियों को 129 करोड़ रुपए की सौगात

भूपेश बघेल बस्तर के लालबाग मैदान में भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम से प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. सीएम बघेल आज बस्तरवासियों को 129 करोड़ की सौगात देंगे.

Bharose ka sammelan
भरोसे का सम्मेलन

By

Published : Apr 13, 2023, 1:23 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर के लालबाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी होंगी. यहां आम सभा का भी आयोजन होगा. इस सभा में सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे.

बस्तर को 129 करोड़ की योजनाओं की सौगात:CM बघेल बस्तर के लोगों को 129 करोड़ रुपये के 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे. आदिवासी अंचलों के ग्रामीणों को तीज त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे. आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों को हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगें. ये अनुदान राशि दो किस्तों में दी जाएगी. ताकि आदिवासी तीज, त्योहारों, अपनी संस्कृति और परम्परा को बचा सकें.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Election 2023 भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने पहली बार बस्तर पहुंच रही प्रियंका गांधी

बस्तरवासियों को 129 करोड़ रुपए की सौगात: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले बस्तर की कुलदेवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे. फिर अंबेडकर चौक पहुंचकरअंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगें. फिर लालबाग में ही बनाए गए झीरम घाटी स्मारक घटना में शहीद हुए सभी कांग्रेसी और पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.

सभा स्थल में लगाया गया स्टॉल: सभा स्थल में स्टॉल भी तैयार किया गया है. बस्तर जिला प्रशासन ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए बनाए गई योजना का प्रदर्शनी करेंगे. साथ ही एक स्टॉल में गांधी परिवार की फोटो गैलरी भी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details