रायपुर: राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के निर्देश पर शनिवार को प्रदेश में ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मतदान हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संघ के पदेन अध्यक्ष के रूप में चुने गए. पिछले दिनों ओलंपिक संघ ने राज्य ओलंपिक संघ की पुरानी कार्यकारिणी को विघटित कर दिया था. राज्य में नए सिरे से चुनाव करा कर नई कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए थे.
मतदान के दौरान केवल कोषाध्यक्ष पद के लिए वोट डाले गए. जबकि दूसरे पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ. चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने संघ के नए पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं. शनिवार की सुबह हुए कार्यकारिणी के चुनाव में प्रदेश के विभिन्न खेल संघों के सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. इनसे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह संघ के अध्यक्ष थे.