रायपुर:प्रदेश के पूर्व मुखिया रहे भूपेश बघेल ने अभी तक अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया है. बीजेपी ने बघेल के सरकारी आवास खाली नहीं करने पर सवाल खड़ा किया है. बीजेपी प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि हार के बाद भी भूपेश बघेल हार को पचा नहीं पाए हैं. सत्ता जाने के बाद भी सत्तालोलुप लोग मकान पर कब्जा जमाए बैठे हैं. कांग्रेस को सत्ता जाने का इतना मलाल है कि वो सदमे से उबर नहीं पा रही है. भूपेश बघेल सरकारी मकान नहीं छोड़ रहे हैं ये सीधे सीधे जनता के जनादेश का अपमान है.
भूपेश बघेल ने अबतक नहीं किया सरकारी आवास खाली, बीजेपी ने बताया जनादेश का अपमान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी आवास खाली नहीं किया है. बीजेपी प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि हार के बाद भी सीएम हाउस नहीं छोड़ना जनादेश के अपमान करने जैसा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 2, 2024, 9:30 PM IST
देवलाल ठाकुर का बघेल पर निशाना: रायपुर में बीजेपी प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि कभी यहीं भूपेश बघेल रमन सिंह से बंगला खाली कराने के लिए परेशान कर दिया था. राजनीति की हद करते हुए तब मुख्यमंत्री बने बघेल ने ओछेपन की हद कर दी थी. देवलाल ठाकुर ने कहा कि अब भूपेश बघेल को पांच साल पहले की घटना याद करते हुए मंथन करना चाहिए. बघेल जी को आत्मचिंतन करना चाहिए कि उन्होने पर्व में क्या गलतियां की.
कांग्रेस की हुई थी करारी हार: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई थी. तीन दिसंबर को परिणाम आने के बाद बीजेपी को पांच साल बाद सत्ता मिली. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 दिसंबर को शपथ लिया था. शपथ लेने के 22 दिन बाद भी सीएम आवास खाली नहीं किए जाने पर अब बीजेपी तंज कस रही है. बीजेपी का कहना है कि 20 दिन कम नहीं होते. बघेल जी को अब तो बंगला खाली कर जनादेश का सम्मान करना ही चाहिए.