छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: विपक्ष की हर बॉल पर भूपेश का छक्का, देखिए कांग्रेस का ये गेम - वोटिंग

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने क्रिकेट के जरिए अपने आठ महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई है. कांग्रेस ने एनिमेशन के जरिए एक वीडियो बनाया है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष के हर बॉल पर छक्का लगाते नजर आ रहे हैं.

विपक्ष की हर बॉल पर छक्का लगा रहे भूपेश

By

Published : Jul 28, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Jul 28, 2019, 10:46 AM IST

रायपुरः फिलवक्त की राजनीति और क्रिकेट के खेल में कई समानताएं नजर आती है. राजनीतिक उठापटक और दलबदल, सियायत में इस तरह हावी है कि कौन कब पाला बदल दे पता नहीं चलता था. हाल में कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान अंतिम समय तक सस्पेंस बना रहा, जैसे क्रिकेट के मैच में देखा जाता है. राजनीति और क्रिकेट की इसी तालमेल को देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने क्रिकेट के जरिए अपने आठ महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई है.

विपक्ष की हर बॉल पर छक्का लगा रहे भूपेश

कांग्रेस ने एनिमेशन के जरिए एक वीडियो बनाया है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष के हर बॉल पर छक्का लगाते नजर आ रहे हैं. सरकार का ये छक्का, उसकी उपलब्धियों का छक्का है, यानी बॉल हवा में जाते ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां और उसके विकास कार्य दिखाती है.

वायरल हुआ वीडियो
कांग्रेस का ये वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है. गढबो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर बनाये गए इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल को युवराज सिंह की तरह 6 बॉल पर 6 छक्के मारने वाला बल्लेबाज दिखाया गया है.

वीडियो में सीएम भूपेश बघेल विपक्ष की गेंद पर छह बॉल में अलग-अलग योजनाओं और उपलब्धियों के छह छक्के मार रहे हैं.

Last Updated : Jul 28, 2019, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details