रायपुरः फिलवक्त की राजनीति और क्रिकेट के खेल में कई समानताएं नजर आती है. राजनीतिक उठापटक और दलबदल, सियायत में इस तरह हावी है कि कौन कब पाला बदल दे पता नहीं चलता था. हाल में कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान अंतिम समय तक सस्पेंस बना रहा, जैसे क्रिकेट के मैच में देखा जाता है. राजनीति और क्रिकेट की इसी तालमेल को देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने क्रिकेट के जरिए अपने आठ महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई है.
कांग्रेस ने एनिमेशन के जरिए एक वीडियो बनाया है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष के हर बॉल पर छक्का लगाते नजर आ रहे हैं. सरकार का ये छक्का, उसकी उपलब्धियों का छक्का है, यानी बॉल हवा में जाते ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां और उसके विकास कार्य दिखाती है.