रायपुर:रायपुर दौरे पर आए केंद्रीय कोयला व खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो भाषा कांग्रेस बोल रही है, वही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस 370 के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोल रहे हैं दरअसल वह बोली पाकिस्तान की भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री तो वही कहेंगे जो राहुल गांधी कहेंगे. केंद्रीय मंत्री ने जाते-जाते CM को थोड़ा संविधान निकाल कर पढ़ लेने की भी सलाह दी और सीएम से पूछा कि आप पाकिस्तान के समर्थक हैं कि भारत के.
मुख्यमंत्री ने किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को बिना सोचे समझे ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए. उन्हे अपने बयान के लिए क्षमा मांगना चाहिए.