रायपुर: चुनाव प्रचार से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को निशाने पर लिया. बघेल ने कहा कि बीजेपी नेृत्वविहीन हो चुकी है. रमन सिंह को उपाध्यक्ष जरूर बना दिया गया है लेकिन उनकी स्थिति बीजेपी में मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी की तरह हो गई है.
'BJP में रमन की स्थिति आडवाणी-जोशी जैसी, दामाद पर शिकंजा कसा इसलिए फड़फड़ा रहे' - बीजेपी
बघेल ने कहा कि बीजेपी नेृत्वविहीन हो चुकी है. रमन सिंह की स्थिति बीजेपी में मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी की तरह हो गई है.
डिजाइन इमेज
फड़फड़ा रहे हैं रमन
भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने 15 साल तक प्रदेश को अपने परिवार का चारागाह बना लिया था. बघेल ने कहा कि दामाद पर शिकंजा कस रहा है इसलिए रमन सिंह फड़फड़ा रहे हैं. बघेल ने कहा कि रमन सिंह की पार्टी स्थिति आडवाणी जैसी है इसलिए उन्हें कहीं कोई कार्यक्रम नहीं दिया गया है.
झीरम घाटी पर बोले भूपेश
भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों से संबंध भारतीय जनता पार्टी के हैं. झीरम घाटी को लेकर भी बघेल पूर्व की रमन सरकार पर जमकर बरसे.
Last Updated : May 16, 2019, 2:11 PM IST