रायपुरः लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को शानदार जीत की है. पार्टी ने अकेले ही 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ की भी 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है. कांग्रेस को केवल बस्तर और कोरबा सीट पर ही कामयाबी हासिल हुई है. बीजेपी की इस जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है.
सीएम ने ट्वीट किया कि 'जनादेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है. मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मैं इन चुनावों अथक परिश्रम करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी व्यक्त करता हूं.'चुनाव के दौरान सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर लगातार हमले किए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई पोस्ट किए. सीएम ने पीएम को आईना भेजा था और इसे लेकर भी सोशल साइट पर पोस्ट किया था. इस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मिरर पॉलिटिक्स की शुरुआत हो गई थी. छत्तीसगढ़ की 9 सीटों पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस को जीत मिली है. 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को एक सीट की बढ़त मिली है. हालांकि कांग्रेस दुर्ग सीट हार गई और यहां से बीजेपी के विजय बघेल को बड़ी जीत प्राप्त हुई है. कांग्रेस ने कोरबा और बस्तर सीट पर जीत दर्ज की है. कोरबा में प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत ने जीत दर्ज की है, तो वहीं बस्तर में दीपक बैज को सफलता मिली. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के चंद महीनों में बाद लोकसभा के नतीजे उसके खिलाफ हैं. इसे लेकर बीजेपी, कांग्रेस सरकार पर और उसकी नीतियों पर सवाल खड़े कर रही है.