छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीमा मंडावी जी अगर पुलिस की बात मान जाते तो आज हमारे बीच होते: भूपेश बघेल - सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, 'हमारे साथी विधायक और उनकी सुरक्षा में लगे रक्षक नक्सली हमले का शिकार हुए. झीरम के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक बड़ा हमला निंदनीय है'.

प्रेस कांफ्रेस करते सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Apr 10, 2019, 1:32 AM IST

'दुख को हमसे बेहतर कौन समझेगा'
सीएम ने कहा कि 'इस पीड़ा को हमसे बेहतर कौन समझेगा. झीरम में हमने हमारी पूरी एक पीढ़ी को खोया है. हमारी सरकार आदिवासी जनता का विश्वास जीत रही है, जिसकी वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं और इसी वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है'.

प्रेस कांफ्रेस करते सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

'किसी जनप्रतिनिधि की सुरक्षा नहीं हटाई'
बघेल ने कहा कि 'अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से छत्तीसगढ़ इस समस्या से लड़ रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा. नक्सलियों की गोली का जवाब उन्ही की भाषा में दिया जाए'. सूबे के मुखिया ने कहा कि 'किसी भी जनप्रतिनिधि की सुरक्षा नहीं हटाई गई है, खासकर बस्तर में किसी की भी नहीं'.

'50 डीआरजी जवानों की दी गई थी सुरक्षा'
उन्होंने कहा कि 'भीमा मंडावी को 50 डीआरजी के जवान, 2 फॉलो गाड़ी दी गई थी. अभी कोई राजनीतिक जवाब नहीं देना चाहता. छविंद्र कर्मा को पुलिस ने रोका वो मान गए, भीमा मंडावी जी भी अगर मान जाते तो आज हमारे बीच होते. उन्हें नहीं जाना चाहिए था, वो चल दिए और घटना हो गई'.

'किस जीच की सीबीआई जांच'
सीबीआई जांच के सवाल पर सीएम ने कहा कि 'किस चीज की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सुरक्षा में कोई चूक नहीं है और न ही कोई साजिश है'. बता दें कि बीजेपी ने हमले की सीबीआई जांच की मांग की है.

'नक्सलियों को पहले से मिल गई होगी सूचना'
सीएम ने कहा कि 'नक्सलियों को पहले ही सूचना मिल गई होंगी'. नक्सली हमले की वजह से मतदान प्रतिशत में कोई फर्क पड़ेगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'मतदान कम होगा इसका पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन मतदान केंद्रों की पूरी सुरक्षा की गई है और वोटिंग में कोई फर्क नहीं पड़ेगा'.

'रोकने के बाद भी उस रूट पर गए मंडावी'
भूपेश ने कहा कि 'भीमा मंडावी रोकने के बाद भी उस रूट पर गए. इसे इंटेलीजिन्स फेलियर कैसे माना जाए. भीमा मंडावी की अंत्योष्टि में मैं शामिल होउंगां'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details