रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने रमन पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होते हुए भी उन्हें प्रचार में नहीं उतारा गया, क्योंकि उन्हें देख कर लोग उनसे उनके दामाद के बारे में सवाल करते.
चुनाव में रमन घर पर बैठे क्योंकि निकलते तो सब दामाद के बारे में पूछते: CM
पुनीत गुप्ता के आज गोलबाजार थाना पहुंच कर बयान दर्ज करवाने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि वे ससुर जी की तरह ही मुहुर्त देख कर बयान देने पहुंचे हैं.
पत्रकारों के एक सवाल पर सीएम बघेल ने मुस्कुराते हुए कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को अगर पार्टी ने बैठा कर रखा तो उसके पीछे भी कोई वजह होगी. व्यंग्यात्मक लहजे में बघेल ने कहा कि वे अगर प्रचार पर निकलते तो लोग उनसे उनके दामाद और बेटे के बारे में पूछते, नान घोटाले के बारे में पूछते, लिहाजा उन्हें पार्टी ने प्रचार के लिए नहीं उतारा.
इधर पुनीत गुप्ता के आज गोलबाजार थाना पहुंच कर बयान दर्ज करवाने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि वे ससुर जी की तरह ही मुहुर्त देख कर बयान देने पहुंचे हैं. इसलिए आज समय देखकर अचानक प्रकट हो गए हैं. जैसे मुहुर्त देख कर रमन सिंह ने बंगला खाली किया था वैसे ही पुनीत गुप्ता मुहुर्त देख कर थाने पहुंचे हैं.