छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baghel Cabinet Meeting: 26 सितंबर को बघेल कैबिनेट की मीटिंग, चुनाव से पहले मिल सकती हैं कई सौगातें - बेरोजगारी भत्ता

Baghel Cabinet Meeting: भूपेश बघेल ने 26 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. चुनाव से पहले सरकार प्रदेश की जनता को कई सौगातें दे सकती है. इसलिए इस मीटिंग पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

Bhupesh Baghel Cabinet Meeting
बघेल कैबिनेट की बैठक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 6:45 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 सितंबर मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से होगी. इस मीटिंग में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त के भुगतान का ऐलान किया जा सकता है. महिला समृद्धि सम्मेलन को लेकर फैसला किया जा सकता है. इसके साथ ही राज्य में बेरोजगारी भत्ते की एक और किस्त जारी करने का ऐलान सीएम इस मीटिंग में कर सकते हैं.

कई मुद्दों पर कैबिनेट बैठक में होगी चर्चा: भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी सचिवों से प्रस्ताव मांगा है. इसके लिए उन्हें 25 सितंबर शाम तक का समय दिया गया है. कैबिनेट बैठक में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति पर भी मुहर लगने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस बार धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू होगी. धान खरीदी दर बढ़ाने का भी फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है. कर्मचारियों के नियमितीकरण और पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट जैसे कर्मचारियों से संबंधित मामले भी इस कैबिनेट की बैठक में रखे जा सकते हैं.

रायपुर: सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग जारी, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक, धान खरीदी के नए लक्ष्य पर होगी चर्चा !
रायपुर: CM भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली कैबिनेट की बैठक

अक्टूबर में चुनाव आचार संहिता के लागू होने की उम्मीद: दरअसल, साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अगले माह कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है. यही कारण है कि बघेल सरकार अपने अधिकतर कामों को समय से निपटाने की कोशिश कर रही है. भूपेश बघेल अपने लिए गए निर्णयों पर कैबिनेट की मुहर लगाकर योजनाओं पर अमल करने की कोशिश कर रही है. सूत्रों की मानें तो अक्टूबर महीने में कभी भी प्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details