छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi अपने आप को मान रहे हैं असुरक्षित, तो क्या करेंगे देश की सुरक्षा: Bhupesh Baghel - Bhupesh Baghel attacks Modi

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि पीएम भारत में अपने आप को असुरक्षित महसूस पा रहे हैं, तो देश की क्या सुरक्षा करेंगे?

Bhupesh Baghel-PM Modi
भूपेश बघेल-PM Modi

By

Published : Jan 8, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 1:35 PM IST

रायपुर: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि पीएम भारत में अपने आप को असुरक्षित महसूस पा रहे हैं, तो देश की क्या सुरक्षा करेंगे?

पीएम को सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं है भरोसा

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को अपनी सुरक्षा एजेंसी पर विश्वास नहीं रहा है. भारत के प्रधानमंत्री को अपने देश के किसानों पर विश्वास नहीं रहा है. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए सड़कों पर गड्ढे खोदे जाते हैं, जब किसान प्रधानमंत्री से मिलना चाहते थे तो उनके पास बात करने का टाइम नहीं था और आज प्रधानमंत्री को किसानों से ही खतरा है.

देश में पीएम अपने आप को मान रहे हैं असुरक्षित

PM Modi का सुरक्षा तो एक बहाना है वह केवल राजनीति चमकाने गए थे: सीएम बघेल

देश की सीमाओं पर हो रहा अतिक्रमण

भूपेश बघेल ने कहा कि यह देश किसानों का देश है और उनसे आप को खतरा नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री यदि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, तो देश की क्या सुरक्षा करेंगे? भूपेश बघेल ने कहा कि सवाल इस बात का है लगातार सीमाओं में अतिक्रमण हो रहा है और प्रधानमंत्री चुप बैठे हैं और एक जगह से लौट कर आते हैं तो कहते हैं, मेरी जान बच गई इसके लिए धन्यवाद यह उन्हें शोभा नहीं देता है. देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री चुने जाते हैं, लेकिन आज देश ही सुरक्षित हाथों में नहीं है.

क्या था मामला

पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) जाते वक्त रोड पर हो रहे प्रदर्शन के कारण बठिंडा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मिनट तक जाम में फंसे रहे थे. इस कारण प्रधानमंत्री को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक माना था और पंजाब सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

गृह मंत्री ने ट्वीट कर जताई थी चिंता

पीएम की सुरक्षा में चूक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार से डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा कार्रवाई में इस तरीके की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है.

गृह मंत्री शाह ने सख्त लहजे में कहा था कि जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया था कि फिरोजपुर का घटनाक्रम दिखाता है कि कांग्रेस कैसे सोचती और काम करती है. उन्होंने कहा था कि जनता की ओर से लगातार खारिज किए जाने के कारण कांग्रेस विक्षिप्त जैसी हरकतों पर उतारू हो गई है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

पीएम को हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं करने की दी गई थी सलाह

प्रधानमंत्री फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली में शामिल होने से पहले बठिंडा पहुंचे थे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. सुरक्षा एजेंसियों ने बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी. पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया था. जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाने का फैसला किया था.

गृह मंत्रालय का कहना था कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते ने इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी से बात की थी. पंजाब पुलिस डीजीपी की ओर से आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि की गई थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े थे. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया था. इस दौरान करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे थे. इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया था. बाद में पता चला कि वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था.

Last Updated : Jan 8, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details