रायपुर:भाजपा के ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus in Chhattisgarh) से निपटने हम पूरी तरह सतर्क हैं यह कहना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद में भेट मुलाकात कार्यक्रम के बाद रायपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बालोद जिले के सभी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई, सभी योजनाओं का लाभ स्थानीय रहवासियों को मिल रहा है, भेंट मुलाकात कार्यक्रम के ज़रिए जनता के बीच पहुच सीधा संवाद किया जाता है.''
CM Bhupesh Baghel on Operation Lotus : कांग्रेस ऑपरेशन लोटस से निपटने के लिए सतर्क - Operation Lotus in Chhattisgarh
CM Bhupesh Baghel on Operation Lotus छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस को लेकर बवाल मचा हुआ है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के आरोपों के बाद अब कांग्रेस का बयान सामने आया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि उनकी पार्टी ऑपरेशन लोटस से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है.
![CM Bhupesh Baghel on Operation Lotus : कांग्रेस ऑपरेशन लोटस से निपटने के लिए सतर्क कांग्रेस ऑपरेशन लोटस से निपटने के लिए सतर्क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16433884-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
धान खरीदी पर श्रेय लेने की होड़ : धान खरीदी एक नवंबर से होने पर बीजेपी का खुद को श्रेय देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' 1 नवम्बर से खरीदी की हमारी तैयारी के बारे में उनको जानकारी हो गई. जनता पहले से मांग कर रही थी, जब उनको पता चल गया तो झूठ बोल रहे. अभी भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे, उनके कहने से कुछ होता है क्या, ऐसा होता तो अपने समय में क्यों नहीं किया.''
डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के विधायकों के भ्रष्टाचार की शिकायत हर जगह हो रही है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए (Bhupesh Baghel attacks BJP) कहा कि ''पहले वो अपने परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में बताएं. पहली बार ऐसा हुआ है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई नेता प्रतिपक्ष हाईकोर्ट गए हों. डॉक्टर रमन सिंह ने उन्हें भेजकर हाईकोर्ट से स्टे लगवाया था.
आरक्षण मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉक्टर रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि ''डॉक्टर रमन सरकार ने बिना तैयारी के 58% आरक्षण किया था, जो मामला पिछले ग्यारह 12 साल से कोर्ट में लंबित था. आज फैसला आया है. इस से जरूर यहां के लोगों को नुकसान हुआ है.अब इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे.''