रायपुर: भूपेश बघेल ने आरएसएसऔर बीजेपी पर महिलाओं को लेकर हमला बोला है. बघेल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी महिला विरोधी हैं. बघेल ने कहा कि कांग्रेस का महिला सम्मेलन होने वाला है. जिसमें शामिल होने प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रही हैं. कांग्रेस के बड़े नेता जब भी छत्तीसगढ़ आते हैं ईडी और आईटी सक्रिए हो जाती है.
Bhupesh Baghel Attack RSS And BJP: आरएसएस और बीजेपी महिला विरोधी, छत्तीसगढ़ में महिला सम्मेलन पर भूपेश बघेल का बयान
Bhupesh Baghel Attack RSS And BJP छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस और भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए कई आरोप लगाए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 20, 2023, 7:24 PM IST
भिलाई में महिला सम्मेलन में प्रियंका गांधी:छत्तीसगढ़ चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भिलाई में महिला सम्मेलन आयोजित कर रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को भिलाई में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होने पहुंच रही है. राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे. महिला सम्मेलन कार्यक्रम में संभाग स्तर पर सरकार की योजनाओं से लाभांवित महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियों का भी प्रदर्शन होगा. प्रियंका गांधी महिला हितग्राहियों को चेक भी बाटेंगी.
स्मृति ईरानी भी पहुंचेगी भिलाई:एक तरफ कांग्रेस महिला सम्मेलन कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल दुर्ग पहुंचेगी. इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भिलाई पहुंच रही है. ईरानी, सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में जनसभा को संबोधित करेगी. भाजपा स्मृति ईरानी के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं.