छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उदयपुर मामले में आरोपियों से भाजपा अपने संबंधों को स्पष्ट करें: भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel attack on central government

उदयपुर मामले में आरोपियों की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आने के बाद भूपेश बघेल केंद्र पर हमलावर हो गए. कोरिया दौरे पर जाने से पहले सीएम ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों से अपने संबंधों को स्पष्ट करें. (Bhupesh Baghel attack on central government )

Bhupesh Baghel
भूपेश बघेल

By

Published : Jul 3, 2022, 2:24 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी की बर्बर हत्या को निंदनीय करार देते हुए कहा कि इसे सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोपी से संबंधों पर स्पष्टीकरण देने की बात (Bhupesh Baghel attack on central government ) कही. साथ ही उन्होंने इस विषय पर जांच कराने की बात कही कि कहीं सांप्रदायिकता भड़काने के लिए तो यह सब नहीं किया गया.

भूपेश बघेल का केन्द्र सरकार पर वार

केन्द्र पर सीएम ने साधा निशाना:बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से उदयपुर मामले में चर्चा की. चर्चा के दौरान कोयला संकट पर उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, "भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली बहुत सी ट्रेनें बंद कर दी है. उसके बाद भी वे कोयले की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की नीति असफल रही है. अब कोयले की आपूर्ति विदेशों से करनी पड़ेगी, जो काफी महंगा साबित होगा. आने वाले समय में गंभीर स्थितियां उत्पन्न होगी, इस मामले में रेल मंत्री से बात भी की है. यह केंद्र का मामला है. सांसदों को बात करते हुए प्रदेश की जनता के हित में बात रखनी चाहिए."

बैंक और स्कूल की मांग: दरअसल भेंट मुलाकात के दौरान बस्तर संभाग का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री से स्थानीय लोगों ने कई तरह की मांग की. जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि सबसे ज्यादा स्थानीय लोग किस चीज की मांग कर रहे हैं, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वहां के लोग बैंक और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाने कि मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Bhupesh Baghel Koriya visit: भूपेश बघेल बैकुंठपुर के पोंडी और पटना में करेंगे भेंट मुलाकात

कोरिया दौरे पर सीएम बघेल:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैकुंठपुर विधानसभा में जिला कोरिया के विकासखण्ड खडगवां के ग्राम पोंडी पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे ग्राम पटना में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम को बैकुंठपुर पहुंच मानस भवन में आदिवासी समाज सम्मेलन में शामिल होंगे. रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे. रात्रि विश्राम बैकुण्ठपुर में करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details